लखीमपुर के सभी 8 मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक चारों किसानों की मौत घिसट कर हुई है. मौत की वजह शॉक और हेमरेज भी बताई गई है. दो किसानों के शरीर पर धारदार या नुकीली चीज से चोट के निशान भी पाए गए हैं. इसके अलावा मारे गए अन्य चार लोगों में एक पत्रकार और तीन बीजेपी समर्थक थे. इन सबकी मौत लाठी डंडों से पिटाई से हुई. उधर, इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी भी हिरासत में हैं. प्रियंका ने ट्वीटकर कहा है कि नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ, क्यों? इस मुददे पर कांग्रेस कार्यकर्ता कल से सीतापुर में धरना पर हैं. देखिए.
Congress workers break barriers, raise slogans in Sitapur as party leader Priyanka Gandhi Vadra remains under detention at a city guest house. Priyanka was detained yesterday while she was on her way to Lakhimpur Kheri. Watch this report.