scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के साथ कांग्रेस की हमदर्दी! लखीमपुर हिंसा में मारे गए परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका गांधी

किसानों के साथ कांग्रेस की हमदर्दी! लखीमपुर हिंसा में मारे गए परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका गांधी

लखीमपुर कांड के बाद प्रदर्शन हो या फिर पीड़ितों तक सबसे पहले पहुंचने की जंग, इसमें कांग्रेस ने खुद को आगे रखने की कोशिश की. बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी देर रात पीड़ित परिवारों से मिले. उन्हें गले लगाया और हिम्मत बढ़ाई. मिलने मिलाने के बाद बात वहीं आई कि आखिर गृह राज्य मंत्री का बेटा कब होगा गिरफ्तार- कब होगा इंसाफ. फौरी तौर पर सियासी मोर्चे पर कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है. लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा में 8 लोगों की जान चली गई थी. देखें वीडियो.

On Wednesday, Congress leader Priyanka Gandhi & Rahul Gandhi met the families of farmers and a journalist killed in Lakhimpur violence. The Gandhi siblings promised them all assistance & justice. After the meet, Priyanka Gandhi said that victims' families are not concerned about the compensation but they want justice. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement