लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से सियासी घमासान जारी है. इस हिंसा में 8 लोगों की मौत होने पुष्टि हुई है, जिनमे चार किसान भी शामिल है. यह घटना होना बाद से विपक्ष यूपी सरकार पर लगातार हमलावर है. सभी दल योगी सरकार को घेरने पर लगे हुए हैं। इसी बीच घटना में मारे गए 8 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है. सामने आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी की मौत शॉक लगने से तो किसी की हेमरेज की वजह से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात नहीं कही गई है. देखें ये वीडियो.
Political turmoil continues after the violence during the demonstration in Lakhimpur Kheri. Eight people have been confirmed dead in this violence, including four farmers. Since this incident, the opposition is a constant attacker on the UP government. All the parties are busy encircling the Yogi government. Meanwhile, the postmortem report of 8 people killed in the incident has also come to the fore. In this report that surfaced, it has been said that some have died due to shock and some have been due to hemorrhage, but the postmortem report does not say about bullet injuries. Watch this video.