scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpuri Violence: हिरासत नहीं, गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी, इन धाराओं में दर्ज है केस

Lakhimpuri Violence: हिरासत नहीं, गिरफ्तार की गईं प्रियंका गांधी, इन धाराओं में दर्ज है केस

Lakhimpuri Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब हिरासत में नहीं हैं, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि प्रियंका गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रियंका गांधी को सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में गिरफ्तार करके रखा गया गया है. बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़की थी और उसी रात प्रियंका लखनऊ पहुंच गई थीं. रात को ही प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हो गई थीं और सोमवार तड़के उन्हें हरगांव में पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. देखिए ये वीडियो.

The tension of Lakhimpuri violence is intensifying with every passing hour. Priyanka Gandhi Vadra was placed under arrest and a case was lodged against her under sections 151, 107, 116 of the IPC. The arrest took place on October 4 at 4.30 am. A "temporary jail" was made for Priyanka at the PAC guest house in Sitapur. SHO Hargaon had sent the report to the magistrate. Watch the video.

Advertisement
Advertisement