scorecardresearch
 
Advertisement

सुरक्षा के बाद भी क्यों डरा हुआ है हाथरस पीड़िता का परिवार?

सुरक्षा के बाद भी क्यों डरा हुआ है हाथरस पीड़िता का परिवार?

हाथरस की पीड़िता के परिवार को इंसाफ देने की बात सुप्रीम कोर्ट ने की. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के पिता से बात की थी और इंसाफ और सुरक्षा का भरोसा दिया था. आज पीड़िता के परिवार के घर पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं. मेटल डिटेक्टर लग गए हैं और पुलिस तैनात हैं. इस थ्री लेयर सेक्युरिटी के बावजूद पीड़िता का परिवार गांव छोडकर जाना चाहता है. आखिर क्यों?

The family of the 19-year-old Dalit woman, who died after allegedly being raped in Uttar Pradesh's Hathras, has said they have been living in fear since the tragedy while adding that they plan to leave their home.

Advertisement
Advertisement