उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन है, लेकिन वैक्सिनेशन सेंटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. लोग वैक्सीन की डोज लेने के लिए भारी तादाद में वैक्सीन केंद्रों पर उमड़ रहे हैं. भीड़ देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि क्या लोग सच में कोविड से लड़ाई लड़ना चाहते हैं. लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं, लेकिन वैक्सिनेशन सेंटर्स पर जमा भीड़ को देखकर लगता है कि यहीं लोग कोरोना संक्रमित न हो जाएं. लोग लापरवाही के साथ कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.