scorecardresearch
 
Advertisement

Loudspeaker Controversy: 6031 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 29,000 से ज्यादा की आवाज की गई कम

Loudspeaker Controversy: 6031 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 29,000 से ज्यादा की आवाज की गई कम

देशभर के कई राज्यों में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर एक्शन हुआ है. यूपी में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अबतक 6031 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं. इसके अलावा 29674 धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई है. वहीं पुराने लखनऊ में 433 लाउडस्पीकर हटाए गए. इसमें मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, यह आंकड़ा 27 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक के हैं. देखें ये वीडियो.

Amidst the ongoing loudspeaker controversy in many states across the country, action has been taken on a large scale in Uttar Pradesh. After the order of the High Court in UP, 6031 loudspeakers have been taken down so far. Apart from this, the sound of loudspeakers has been reduced at 29674 religious places. At the same time, 433 loudspeakers were removed in old Lucknow. This includes temples, mosques and gurudwaras. Watch this video.

Advertisement
Advertisement