उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लव जिहाद का एक नया मामला सामने आया है. जहां आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक लड़के ने नाम बदलकर हिन्दू लड़की को शिकार बनाया है. वहीं लव जिहाद का शिकार बनी पीड़िता का आरोप हैं कि पुलिस उसपर समझौता करने का दबाव बना रही है. हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अब आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया.
A new case of love jihad has emerged in Unnao, Uttar Pradesh, where it is alleged that a boy from the Muslim community befriended a Hindu girl by a fake name, and then raped her. On the complaint of the victim, the police has now arrested the accused Shahnawaz. Watch this video.