scorecardresearch
 
Advertisement

UP: फैज़ल ने अथर्व बनकर किया लव जेहाद! पीड़िता ने सुनाई पूरी कहानी

UP: फैज़ल ने अथर्व बनकर किया लव जेहाद! पीड़िता ने सुनाई पूरी कहानी

यूपी से लेकर झारखंड तक, और झारखंड से लेकर महाराष्ट्र तक, एक के बाद एक लव जेहाद के आरोप लग रहे हैं. लखनऊ में एक महिला ने लव जेहाद का आरोप लगाया है, उसका कहना है फैज़ल अहमद नाम के एक शख्स ने उससे हिंदू बनकर शादी की और अपना नाम अथर्व बताया फिर उसके जबरन इस्लाम कुबूल करने के लिए कहा. देखें कैसे फैज़ल अहमद ने अथर्व बनकर जिम में एक महिला को फंसाया और उससे शादी भी कर ली लेकिन जब भेद खुला तो फैज़ल सलाखों के पीछे है और लव जेहाद का आरोप लगाने वाली महिला फैज़ल पर सनसनीखेज़ खुलासे कर रही है.

In Uttar Pradesh, once again the case of love jihad has stirred up the politics. In Lucknow, a girl has accused a Muslim youth of marrying by changing her name. After whose complaint the person has been arrested. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement