ऑक्सीजन संकट सिर्फ दिल्ली की हकीकत नहीं है. ऑक्सीजन की वजह से उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों को बेड नहीं मिल रहा. आज तक की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते लखनऊ के कई अस्पतालों में बेड खाली पड़े हैं. लखनऊ में लोग अस्पताल में बेड के लिए जान तक देने की बात कर रहे हैं. ताकि वो अपने परिजनों और रिश्तेदारों को एंबुलेंस या फिर अस्पताल के बाहर तड़पते हुए न देखें. इस वीडियो में देखें कैसे एक नाराज शख्स ने सीएम से लगा रहा अपने पिता की जान बचाने की गुहार.