अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद, अब लखनऊ को भी इससे जोड़ने की तैयारी की जा रही है. कहते हैं कि लखनऊ नाम लक्ष्मण के नाम पर पड़ा था, इसी को देखते हुए अगले महीने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की 151 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण शुरू किया जायेगा. लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि शहर में गोमती नदी के किनारे झूलेलाल वाटिका में भगवान लक्ष्मण की 151 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की जाएगी और दुनिया का पहला लक्ष्मण मंदिर भी बनेगा. देखें लखनऊ से शिल्पी सेन की ये रिपोर्ट.