लखनऊ की एक लालबत्ती पर कैब ड्राइवर की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. शुरुआत में कैब ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा था, लेकिन 2 अगस्त को जब महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा तो सच सामने आया और पुलिस ने महिला के खिलाफ लूट और मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस बारे में आजतक ने बात की आरोपी लड़की से और जानने की कोशिश की कि उस दिन क्या हुआ. आजतक से बातचीत में लड़की ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के बावजूद कैब ड्राइवर तेजी से कार चला रहा था, मौके पर मौजूद पुलिस वालों के सामने कानून का उल्लंघन हो रहा था. लड़की ने आरोप लगाया कि युवक ने ट्रैफिक कानून का पालन नहीं किया, इस वजह से मैंने अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा है, मैं उसको नहीं रोकती तो मुझे मार देता. इस वीडियो में देखें लड़की ने अपनी सफाई में और क्या कहा.