scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow: ऑक्सीजन का इंतजाम करने पर ही इलाज, अस्पतालों ने खड़े किए हाथ!

Lucknow: ऑक्सीजन का इंतजाम करने पर ही इलाज, अस्पतालों ने खड़े किए हाथ!

यूपी के अस्पतालों ने भी ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. लोगों से खुद ऑक्सीजन का सिलेंडर पर लाने पर ही अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं. में अस्पतालों ने ऑक्सीजन लाने की जिम्मेदारी तीमारदारों पर डाल दी. मरीजों के रिश्तेदार गैस एजेंसियों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस के डंडे खाकर भी बैरग वापस लौट रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन न होने और गैस एजेंसियों पर पुलिस के इस व्यवहार से तीमारदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. देखें वीडियो.

Hospitals in UP have given up on the lack of oxygen. They are refusing patients to admit without an oxygen cylinder. Relatives of patients are traveling to gas agencies in search of oxygens. But they all seem to be helpless against the failed system. Watch video.

Advertisement
Advertisement