scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ: खिड़की तोड़कर निकाले गए लोग, जलते होटल में यूं चला रेस्क्यू ऑपरेशन

लखनऊ: खिड़की तोड़कर निकाले गए लोग, जलते होटल में यूं चला रेस्क्यू ऑपरेशन

लखनऊ के हजरतगंज के होटल लेवाना में सोमवार सुबह आग लग गई है. जब आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे. उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. लेकिन सवाल यही उठ रहे हैं कि आखिर किससी लापरवाही से होटल में इतना बड़ा हादसा हुआ. जिसके लिए लगातार जांच जारी है. देखें वीडियो.

There was a massive fire that broke out in Lucknow's Levana Hotel on Monday morning. POlice and fire brigade are doing their best to rescue people stuck inside the hotel. But the big question is who is responsible for this. Watch this video.

Advertisement
Advertisement