scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow Lulu Mall: लुलु मॉल के बाहर उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार, देखें

Lucknow Lulu Mall: लुलु मॉल के बाहर उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार, देखें

Lucknow Lulu Mall: लखनऊ से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. लुलु मॉल के बाहर आज हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. दगअसल मामला हाल में खुले लुलु मॉल का है. कुछ दिन पहले ही सीएम योगी ने लुलु मॉल का लखनऊ में उद्घाटन किया था. जिसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया. मॉल के भीतर कुछ लोगों ने नामज पढ़ी जिसके बाद हिंदू महासभा के लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जानिए क्या है पूरा मामला.

Hindu Mahasabha workers are protesting outside Lulu Mall in Lucknow. The protesters were demanding action against the mall management. After which police arrested many workers of Hindu Mahasabha. Watch the video of the protest.

Advertisement
Advertisement