उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली में बर्थडे बॉय राकेश की मौत हो गई. ये पार्टी समाजवादी पार्टी के एमएलसी अनिल यादव के फ्लैट में चल रही थी. बताया गया है कि पार्टी के दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
A man was shot dead at the residence of a Samajwadi Party leader in Lucknow during the wee hours of Saturday, police said. The deceased has been identified as Rakesh Rawat who was attending a birthday party at SP leader Amit Yadav's flat in Hazratganj's La Place colony.