scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow गोलीकांड में सांसद के बेटे का बड़ा खुलासा, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

Lucknow गोलीकांड में सांसद के बेटे का बड़ा खुलासा, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ में पिछले दिनों हुए गोलीकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. गोली मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे को लगी थी. ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद सांसद के बेटे आयुष गायब हो गए थे. आयुष के साले ने पुलिस में ये बयान दिया था कि आयुष ने खुद अपने ऊपर गोली चलवाई थी. आयुष ने एक वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया है. आजतक के पास वो वीडियो है. वीडियो में आयुष ने गोली कांड के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है. आयुष का दावा है कि वो जल्द सरेंडर कर देगा. देखें वीडियो.

A new twist was added to the case of Lucknow BJP MP Kaushal Kishore’s son. His son Ayush, who is on the run, released a video statement alleging that his brother-in-law had shot at him at the behest of his wife. Ayush stated that he was honey-trapped by his wife and was forced to marry her despite the fact that she was already married. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement