scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow में आज 3 हजार लोगों के Vaccination का लक्ष्य, देखें वैक्सीनेशन केंद्र का हाल

Lucknow में आज 3 हजार लोगों के Vaccination का लक्ष्य, देखें वैक्सीनेशन केंद्र का हाल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1 मई से पूरे देश में 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरु कर दी गई है. लखनऊ में 1 मई को 18 साल से ज्यादा उम्र के 3 हजार लोगों को वैक्सीन लगेगी. इसके लिए 17 सेंटर बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में पहले दिन युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया है सिर्फ उन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग पंजीकरण के लिए परेशान देखे गए. देखें वीडियो.

Vaccination drive has been started for people above 18 years of age across the country from May 1. Lucknow has set a target of vaccinating around three thousand people above 18 years of age on the first day. For this, 17 centres have been built across the city. There was a lot of enthusiasm among the youth on the first day in UP. Only those who have been registered were vaccinated. Watch the video.

Advertisement
Advertisement