लखनऊ विश्वविद्यालय को बड़ी उपलब्धि मिली है. NAAC ने विश्वविद्यालय को A++ रेटिंग दी है. इस रेटिंग के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय पूरे राज्य में A++ रेटिंग पाने वाला पहला संस्थान बन गया है.बता दें कि पिछली बार (2014 में) लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा 'बी' ग्रेड से सम्मानित किया गया था जो 2019 में समाप्त हो गया था.