उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रविवार को यूपी ATS ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन अलकायदा से बताया जा रहा है. यूपी ATS ने दोनों आतंकियों को लखनऊ के काकोरी इलाके से पकड़ा है. इनके पास से प्रेशर कुकर बम, अन्य हथियार और दस्तावेज बरामद हुए हैं. यूपी ATS की टीम कमांडोज के साथ अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही है. पकड़े गए एक संदिग्ध का नाम शाहिद है. वह मलिहाबाद का रहने वाला बताया गया है. देखिए ये Video.
In a major development, two Al Qaeda terrorists were arrested by the Utter Pradesh Anti-Terrorist Squad (ATS) from Lucknow on Sunday. A pressure cooker bomb and other explosives were recovered. The search operation of UP ATS is still going on in the Kakori area of Lucknow. Watch the video to know more.