scorecardresearch
 
Advertisement

'ऑक्सीजन लाने पर ही अस्पताल कर रहे भर्ती', सिलेंडर लेकर कतारों में लोग, बताया लखनऊ का हाल

'ऑक्सीजन लाने पर ही अस्पताल कर रहे भर्ती', सिलेंडर लेकर कतारों में लोग, बताया लखनऊ का हाल

कोरोना वायरस के ताजा तूफान ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोल दी है. देश के अधिकतर हिस्सों में अस्पतालों के बाहर भीड़ है, बेड्स की कमी है. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी समस्या जो बन गई है वह ऑक्सीजन की किल्लत है. ऑक्सीजन का इंतजाम करना अब मरीजों के परिजनों की जिम्मेदारी बन गई है. अस्पतालो ने इस जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. लखनऊ में एक ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर के बाहर से आजतक संवादताता कुमार अभिषेक की ये रिपोर्ट देखिए.

Family members of Covid-19 patients wait to refill cylinders with medical oxygen at a plant as coronavirus surge in Lucknow. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement