scorecardresearch
 
Advertisement

Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल को लेकर विवाद और बढ़ा, महंत परमहंस दास हिरासत में लिए गए

Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल को लेकर विवाद और बढ़ा, महंत परमहंस दास हिरासत में लिए गए

सीएम योगी ने कहा है कि लुलु मॉल को लेकर कोई भी फसाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद, अयोध्या के जगद्गुरू परमहंस दास लखनऊ के लुलु मॉल पहुंच गए. उन्होंने कहा कि वो मॉल में शुद्धिकरण के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई. हिरासत में लिए जाने के दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई है. देखिए ये वीडियो.

CM Yogi has said that no disturbance will be tolerated regarding Lulu Mall. Despite this, Jagadguru Paramhans Das of Ayodhya reached Lulu Mall in Lucknow. He said that he had reached the mall for purification but the police stopped him and took him with him for questioning. He also clashed with the police during his detention. Watch this video.

Advertisement
Advertisement