लखनऊ में खुले देश के सबसे बड़े मॉल 'लुलु' से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक बार फिर हिंदू संगठन के लोग मॉल के गेट पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक उन्होंने यहां पर भगवा झंडे लहराते हुए जय श्रीराम के नारे भी लगाए. मॉल के बाहर पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी. बावजूद इसके हिंदू संगठन के लोगों ने यहां पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी मॉल के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे थे. लुलु मॉल से देखें संतोष कुमार शर्मा की ये रिपोर्ट.