लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक तरफ सरकार की सख्ती के बाद नमाज पढ़ने वाले युवकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है तो वहीं हिंदूवादी संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच यूपी पुलिस के साथ-साथ मॉल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. मॉल की सुरक्षा के लिए ड्रोन से लेकर बाउंसर तक के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही मॉल के सभी गेटों पर पुलिस बल भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. देखें ये रिपोर्ट.