scorecardresearch
 
Advertisement

Lulu Mall Lucknow: लुलु मॉल में नफरत पड़कने वाला स्कैनर! देखें कैसे रखी जा रही नजर

Lulu Mall Lucknow: लुलु मॉल में नफरत पड़कने वाला स्कैनर! देखें कैसे रखी जा रही नजर

लुलु मॉल के नाम से देश में हर कोई वाकिफ हो चुका है. लुलु मॉल में नमाज़ के एक वीडियो ने कोहराम सा मचा दिया. हिंदू संगठनों मॉल में ना सिर्फ हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए, बल्कि मॉल को लव जेहाद का अड्डा तक घोषित कर दिया. लेकिन अब लुलु मॉल में बवाल काटने वालों और विवाद करने वालों की खैर नहीं है. अगर कोई लुलु मॉल में किसी तरह की गड़बड़ी के इरादे से जाता है, तो सावधान हो जाइए. कारण, इंटेलिजेंस की टीम सादा वर्दी में लखनऊ के लुलु मॉल के अंदर-बाहर घूम रही है. देखें ये रिपोर्ट.

A video of Namaz at Lulu Mall created a ruckus. But now those who create ruckus and dispute in Lulu Mall will go to jail as intelligence team is roaming in and out of Mall in casual uniform.

Advertisement
Advertisement