scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म संसद की तरह जमीयत करेगी 1000 सद्भावना संसद, बैठक में लिया गया फैसला

धर्म संसद की तरह जमीयत करेगी 1000 सद्भावना संसद, बैठक में लिया गया फैसला

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की बैठक में उनके धर्म गुरु महमूद असद मदनी भावुक हो गए. मौजूदा हालात पर बोलते हुए उनकी आवाज नम पड़ गईं और आंखों में आंसू भर आए. मदनी ने कहा कि नफरत के बाजार सजाने वाले लोग मुल्क दे दुश्मन हैं. हम आग से आग बुझा नहीं सकते, नफरत को प्यार से हरा सकते हैं. वहीं, शनिवार को जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की बैठक में मदरसों में हाई टेक शिक्षा को लेकर भी फैसला लिया गया. अब मदरसों में हाई टेक होगी शिक्षा और धर्म संसद की तरह जमीयत 1000 सद्भावना संसद भी करेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

In the meeting of Jamiat-Ulema-e-Hind, religious leader Mahmud Asad Madani got emotional. Speaking on the current situation, we cannot put out fire with fire, we can defeat hate with love. At the same time, in the meeting of Jamiat-Ulema-e-Hind on Saturday, a decision was also taken regarding high tech education in madrassas. Now there will be hi-tech in madrassas, like Parliament of Education and Religion, Jamiat will also do 1000 Sadbhavna Sansad. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement