उत्तर प्रदेश में सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के बीच तमाम तरह की विरोधी बातें भी सामने आने पर दारूल उलूम देवबंद ने रविवार को एक बैठक में सभी को स्पष्ट निर्देश दे दिया है. दारूल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी और मौलाना अरशद मदनी ने सभी मदरसा संचालकों से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि सभी मदरसों को सर्वे में सहयोग करना है.