scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरा नार्को टेस्ट करा लें', देखें Narendra Giri की मृत्यु में शक के घेरे में आए Anand Giri ने क्या कहा

'मेरा नार्को टेस्ट करा लें', देखें Narendra Giri की मृत्यु में शक के घेरे में आए Anand Giri ने क्या कहा

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महंत नरेंद्र गिरी देश के बड़े और प्रभावशाली संतों में से थे. ऐसे में उनकी संदिग्ध मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. उनकी मौत प्रयागराज के बाघंबरी मठ में हुई है. महंत नरेंद्र गिरी का शव उनके कमरे में नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ पाया गया था. पुलिस के मुताबिक उनके कमरे से एक 6-7 पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में उनके एक शिष्य आनंद गिरी पर मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में कई अन्य नाम हैं लेकिन अभी उनका खुलासा नहीं हुआ है. देखें इस पर क्या बोले खुद आनंद गिरि.

Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad, was found dead in his room at the Baghambari Math in Uttar Pradesh's Prayagraj on Monday evening. One of the seer's most ardent disciples Anand Giri, has alleged that he did not die by suicide but was tortured over money and murdered. Anand Giri's name was mentioned in the suicide note. Watch what Anand Giri said.

Advertisement
Advertisement