सुसाइड नोट में जिस आनंद गिरी नाम के शिष्य पर महंत नरेंद्र गिरी ने मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है, उसे कुछ समय पहले उन्होंने माफी दी थी. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले महेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि का विवाद सामने आया था, तब जमीन घोटाले के एक मामले को लेकर महंत महेंद्र गिरि ने आनंद गिरि को निरंजनी अखाड़े से बाहर कर दिया था. हालांकि कुछ दिनों बाद उन्होंने आनंद गिरि को माफ करते हुए फिर से निरंजनी अखाड़े में ले लिया था. प्रशांत कुमार के मुताबिक, पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आनंद गिरि को पहले हिरासत में लिया गया था. सुसाइड नोट जो मिला है, वह एक अहम सबूत है और उसी के तहत सभी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Swami Anand Giri, the disciple named in Mahant Narendra Giri's suicide note, has claimed innocence saying it's a big conspiracy. In this video, we will tell you who is Anand Giri and what was the tension between Anand Giri and Narendra Giri. Watch the video for more information.