scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai में बढ़ने लगा कोरोना, डेंगू-मलेरिया ने भी बीएमसी को चिंता में डाला

Mumbai में बढ़ने लगा कोरोना, डेंगू-मलेरिया ने भी बीएमसी को चिंता में डाला

मुंबई में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं वहीं डेंगू और मलेरिया ने भी बीएमसी को चिंता में डाल दिया है. मुंबई में डेंगू और मलेरिया के केस बढ़ गए हैं. पिछले 10 दिनों में बढ़े हैं कोरोना के केस. ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव करवाया जा रहा है. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपील की है कि गणेशोत्सव में भीड़-भाड़ ना करें लोग. मुंबई के धोबीघाट इलाके में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामले देखकर बीएमसी ने फैसला किया है कि जहां बीएमसी कर्मचारियों का पहुंचना संभव नहीं है वहां ड्रोन से छिड़काव करवाया जाए. देखें ये वीडियो.

On one hand, cases of coronavirus have started increasing in Mumbai, while dengue and malaria have also worried BMC. Dengue and malaria cases have increased in Mumbai. While Coronavirus cases spiked in the last 10 days. Drones are being used to spray pesticides in the city. CM Uddhav Thackeray has appealed that people should not create a crowd during Ganeshotsav. Drones are spraying pesticides in the Dhobighat area of ​​Mumbai. In view of the increasing cases of dengue and malaria, the BMC has decided that where it is not possible for the BMC employees to reach there, spraying should be done with drones. Watch this video.

Advertisement
Advertisement