scorecardresearch
 
Advertisement

गाजियाबाद में पार्किंग विवाद में हत्या, बचाने के बजाय वीड‍ियो क्यों बनाते रहे लोग?

गाजियाबाद में पार्किंग विवाद में हत्या, बचाने के बजाय वीड‍ियो क्यों बनाते रहे लोग?

गाजियाबाद के लोनी में मंगलवार को छोटी सी बात पर हुई कहासुनी के बाद एक ढाबे के बाहर 35 साल के अरुण कुमार की तीन-चार लड़कों ने ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अरुण कुमार कुश्ती का खिलाड़ी रह चुका था. लड़कों ने ईंट से उसके सिर पर हमला किया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. लोगों में इतने गुस्से का क्या है कारण, सुधीर चौधरी कर रहे हैं व‍िश्लेषण.

On Tuesday, 35-year-old Arun Kumar was beaten to death with bricks by three-four boys outside a dhaba after an altercation over a petty matter in Loni, Ghaziabad. Arun Kumar had been a wrestling player. The boys attacked him on the head with bricks and he died on the way to the hospital. What is the reason for so much anger among people, Watch Sudhir Chaudhary analysis.

Advertisement
Advertisement