scorecardresearch
 
Advertisement

Mathura Idgah Dispute: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर क्या है व‍िवाद, जान‍िए

Mathura Idgah Dispute: मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर क्या है व‍िवाद, जान‍िए

अब ज्ञानवापी की तरह मथुरा की ईदगाह मस्जिद में भी सर्वे और वीडियोग्राफी करवाने की मांग की जा रही है. हालांकि कोर्ट ने इसके लिए तारीख दे दी है. लेकिन ईदगाह मस्जिद केस में जिस तरह से हाईकोर्ट ने टिप्पणी की, उससे हिंदू पक्ष का मनोबल बढ़ा हुआ है. हाईकोर्ट ने कह दिया है कि 4 महीने में केस से जुड़ी सारी अर्जियों को निपटाया जाए. अब मथुरा में तेज़ी से मांग होने लगी है कि ईदगाह मस्जिद को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जल्द से जल्दी हटाया जाए. मस्जिद के मंदिर होने का दावा करता है, लेकिन सबसे पहले हम आपको बता दें कि मथुरा में ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही कोर्ट. जानें क्या है पूरा मामला.

There is a demand for a survey and videography in Mathura's Idgah Masjid. The court has even given a date for this. HC has said that all the applications related to the case should be disposed of in 4 months. Know what is the whole matter.

Advertisement
Advertisement