आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मथूरा में नंदमहल मंदिर में पढ़ने का मामला सामने आया. नमाज पढ़ने को लेकर मंदिर प्रशासन ने की शिकायत थी. जिसके बाद यूपी पुलिस ने फैसल खान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पहले फैसल खान ने आज तक से बातचीत के दौरान कहा था कि नमाज सद्भावना के लिए पढ़ी थी. वहां कई लोग मौजूद थे. देखें वीडियो.
Faizal Khan who offered Namaz (Islamic Prayer) at Nand Baba temple on October 30 arrested by a joint team of Delhi and Uttar Pradesh Police in Jamia Nagar of Delhi. Temple administration complained about the Namaz reading. Watch the video to know more.