scorecardresearch
 
Advertisement

Mathura-Vrindavan Incident: कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर मातम वाला हादसा, दो श्रद्धालुओं की घुटन से मौत

Mathura-Vrindavan Incident: कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर मातम वाला हादसा, दो श्रद्धालुओं की घुटन से मौत

Mathura-Vrindavan Incident: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर परिसर में कल जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ की वजह से घुटन के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. हादसा मंगल आरती के दौरान हुआ लेकिन इस मामले में अब पुलिस और प्रशासन पर ही लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की रात भीड़ बेतहाशा बढ़ गई. इंतजाम मजाक बनकर रह गया. भगदड़ ऐसी मची कि दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.

At least two people died and seven others were injured in a stampede at the Banke Bihari temple in Mathura district during Janmashtami celebrations on Saturday. The incident took place during the 'mangala aarti' at around 1.55 AM, when the temple courtyard was jam-packed. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement