आखिरकार UP के बाहुबली Mukhtar Ansari को 2 साल से ज्यादा की जद्दोजहद के बाद UP Police, Punjab से UP ले आई है. लेकिन Mukhtar को UP लाने के लिए Yogi Sarkar को Supreme Court तक का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा था जहां एक एक हलफनामा दाखिल कर Mukhtar Ansari ने कहा था कि वो एक ऐसे परिवार का हिस्सा हैं जिसकी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका रही है. उनके परिवार से राज्यपाल और देश के उपराष्ट्रपति रहे हैं. तो चलिए आज हम बात करेंगे Mukhtar Ansari के Background की और उसकी पारिवारिक प्रष्ठभूमि की.