धर्मांतरण केस में यूपी एटीएस ने ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष कलीम सिद्धीकी को गिरफ्तार किया है. कलीम सिद्दीकी पर धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने का आरोप है. बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए- वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं. मौलाना कलीम ने अभिनेत्री सना खान का निकाह कराया था. अवैध धर्मांतरण का देश में सबसे बड़ा सिंडिकेट चला रहा था जिसमें अब मौलाना कलीम सिद्धकी को गिरफ्तार किया गया है. मौलाना कलीम जामिया धर्मांतरण कराने वाली तमाम संस्थाओं के विदेशी फंडिंग का बड़ा माध्यम था. कलीम अपने ट्रस्ट से कई मदरसों भी फंडिंग की कर रहा था. देखिए ये वीडियो.
UP ATS has arrested Maulana Kaleem Siddiqui, a resident of Muzaffarnagar, in connection with India's largest religious conversion syndicate busted by the ATS. Kaleem Siddiqui runs Jamia Imam Waliullah trust that funds several madrassas for which he received huge foreign funding, said the police. Watch this video.