scorecardresearch
 
Advertisement

UP Politics: Mayawati का केंद्र पर हल्लाबोल, बोलीं- Monsoon Session में विपक्ष को एक होने की जरूरत

UP Politics: Mayawati का केंद्र पर हल्लाबोल, बोलीं- Monsoon Session में विपक्ष को एक होने की जरूरत

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर हमला बोला. मायावती ने कहा कि विपक्ष को एकजुट होना चाहिए. और इस मानसून सत्र में केंद्र सरकार पर दवाब बनाने की जरूरत है. ताकि, केंद्र सरकार संवेदनशील होकर काम करे. केंद्र सरकार के गलत नीतियों एवं कार्यकलापों, पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते कीमतों से आम लोग परेशान हैं. केंद्र कोरोना पीड़ितों और टीकाकरण को लेकर घोषणाएं तो बहुत की लेकिन अमल नहीं हो पाए. बीजेपी की सरकार में यूपी में बड़े पैमाने पर उत्पीड़न हो रहा है. आपको बता दें कि- बीएसपी ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करने वाली है. ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन 23 जुलाई से शुरू होगा. देखें वीडियो.

BSP president and Uttar Pradesh former Chief Minister Mayawati holds a press conference on Sunday and attacks Modi-led NDA-Government for poor governance. Mayawati said the opposition needs to unite against the Centre in the monsoon session of parliament 2021, over rising fuel prices, unemployment, and detorting law and order situation. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement