scorecardresearch
 
Advertisement

दवा नहीं दुआ के भरोसे! Uttar Pradesh के इस गांव में पूजा-पाठ के जरिए Corona से जंग

दवा नहीं दुआ के भरोसे! Uttar Pradesh के इस गांव में पूजा-पाठ के जरिए Corona से जंग

जिस वक्त देश में ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाओं की किल्लत से जूझता भारत का नागरिक इलाज के लिए सोशल मीडिया पर चिरौरी से लेकर अस्पतालों के बाहर चप्पलें घिस रहा है. तब हाथ में लोटा, लोटे में जल और ऊपर नीम की पत्तियों वाली ये तस्वीर एक बहुत बड़ा सवाल पूछती है. यूपी के महाराजगंज के गांव में आखिर इस तस्वीर की कहानी क्या है ? ये तस्वीर बता रही है कि सिस्टम, सरकार, सरकारी व्यवस्था की दवा पर भरोसा टूटता है तो जनता ऊपरवाले की दुआ के भरोसे हो जाती है. महाराजगंज के इस गांव में सिर्फ महिलाएं नहीं पुरुष भी आस्था के जल से कोरोना का विसर्जन करना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

When people are searching for oxygen, injection and medicines, villages in Uttar Pradesh are performing puja to defeat coronavirus. Few people in Uttar Pradesh's Maharajnagar gathered together and performed puja against coronavirus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement