scorecardresearch
 
Advertisement

Meerut के सरधना में तेज धमाके से उड़ी कई घरों की छत, धुएं में गुम पूरा इलाका

Meerut के सरधना में तेज धमाके से उड़ी कई घरों की छत, धुएं में गुम पूरा इलाका

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है. सरधना के पीर जादगान मोहल्ले में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तेज धमाके साथ कई घरों की छत उड़ गई. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दर्जनभर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस घर में धमाका हुआ, वहां पटाखे रखे गए थे.धमाका बहुत जबरदस्त था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. देखें वीडियो.

At least two people died in an explosion in Sardhana of Meerut. The rooftops in the area collapsed due to high-intensity blast. After receiving the information, the police reached the spot and rushed injured people to the hospital.

Advertisement
Advertisement