scorecardresearch
 
Advertisement

मेरा स्वाभिमान: मह‍िला ई-रिक्शा ड्राइवर के सम्मान को क्यों क‍िया जाता है आहत?

मेरा स्वाभिमान: मह‍िला ई-रिक्शा ड्राइवर के सम्मान को क्यों क‍िया जाता है आहत?

आज कहानी गांव के टूटे फूटे घर में रहने वाली एक ऐसी महिला की. जो 5 सालों से ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का खर्च उठा रही है. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर की रहने वाली प्रज्ञा देवी, अपने हौसले के दम पर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. उसे आज किसी से कोई मदद नहीं चाहिए. पुरुषवादी सोच वाले समाज से बस एक ही मांग है कि उसे स्वाभिमान से भरी जिंदगी चाहिए.

Today the story is of a woman living in a broken house in the village. Who is taking care of her family by driving e rickshaw for 5 years. Pragya Devi, a resident of Mirzapur, Uttar Pradesh, has become self-sufficient on the strength of her spirit.

Advertisement
Advertisement