शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ. मुख्य फोकस आज तहखाना रहा. सर्वे करने गई टीम ने सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तहखाने में मौजूद सभी 4 कमरों का सर्वे किया. वहां वीडियोग्राफी कराई गई, तस्वीरें ली गईं. सभी पक्ष ने आज के सर्वे और तौर तरीकों की तारीफ की है. वहीं आज ज्ञानवापी में सर्वे के दूसरे दिन भी सर्वे जारी है।कोर्ट कमिश्नर की मौजूदगी में कार्रवाई चल रही है. अब वहां गुंबदों का सर्वे चल रहा है. आज चौथा ताला खोला गया. यह दरवाजा ज्ञानवापी परिषद के पीछे पश्चिमी दीवार पर है. दरवाजा साढ़े तीन फीट का दरवाजा है, जिसके जरिए गुंबद तक जाया जा सकता है आज पहले तल्ले पर बनी ज्ञानवापी मस्जिद अभी सर्वे हो रहा है.