उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक खेत में दो नाबालिगों के शव मिलने से खलबली मच गयी है. उन्नाव में दो बहनों की संदिग्ध मौत और तीसरी बहन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मृतकों के परिवार जनों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने दो बहनों की मौत पर शोक व्यक्त किया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. देखें साक्षी महाराज ने और क्या कहा.
In UP's Unnao district, two minors were found dead in a field. Two sisters died suspiciously in Unnao while the condition of the third sister still remains critical. The family members of the deceased have demanded a CBI inquiry. Unnao MP Sakshi Maharaj has expressed grief over the death of two minors and assured appropriate action.