पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहे उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख़्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस की टीम रोपड़ से निकल चुकी है. मुख्तार को एंबुलेंस में लेकर यूपी के बांदा जेल के लिए टीम रवाना हुई है. एंबुलेंस के आगे-पीछे यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा है. करीब 10 गाड़ियों का काफिला बांदा के लिए रवाना हुआ, जिसमें 150 पुलिसकर्मी सवार हैं. यूपी पुलिस की टीम रोपड़ जेल के दूसरे गेट से निकली. मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस में रखा गया है. उसके साथ डॉक्टरों की टीम भी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A team of UP Police left from Rupnagar jail with gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, for Banda. Mukhtar Ansari was seen lying in the ambulance while leaving the Ropar jail. Watch the exclusive footage.