बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस पंजाब के रोपड़ से बांदा जेल पहुंची. अंसारी को लेकर यूपी पुलिस कल दोपहर करीब दो बजे रोपड़ से रवाना हुई थी. एक कारोबारी को धमकाने के आरोप में अंसारी रोपड़ जेल में बंद था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे यूपी पुलिस को सौंपा गया. थकान की शिकायत करने पर मुख्तार को सीधे बैरक नंबर 16 में आराम करने के लिए भेजा गया. सुबह 10 बजे मुख्तार का पहला कोरोना टेस्ट किया जाएगा. मुख्तार की मेडिकल फाइल की भी जांच हो रही है. देखें देर रात बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी तो कैसा था नजारा.
After spending more than two years in Punjab’s Rupnagar prison, gangster-turned-politician Mukhtar Ansari, 57, was brought back to Banda jail in Uttar Pradesh (UP) early Wednesday by road.In this video, watch what happened when Mukhtar Ansari reached Banda jail.