scorecardresearch
 
Advertisement

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाते वक्त गाड़ी खराब, लगाना पड़ा धक्का

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को लखनऊ लाते वक्त गाड़ी खराब, लगाना पड़ा धक्का

मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया गया. रास्ते में कई बार मुख्तार अंसारी की सवारी फंसी. पहले तो वज्र वाहन खराब हुआ. जिसे धक्का देने पर शुरू हुआ तो आगे मुख्तार की एंबुलेंस जाम में फंस गई. सुबह से ही उनका कारवां बांदा जेल से चला तो लखनऊ के बीच कई बार घंटों तक फंसता नजर आया. पेशी के बाद मुख्तार को फिर बांदा जेल वापस भेजा जाना है. उन पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाकर उस पर अवैध निर्माण कराने का आरोप है. मुख्तार अंसारी के बेटे ने अनहोनी की आशंका जता चुके हैं. देखें ये वीडियो.

After don-politician Mukhtar Ansari was booked under the Gangster Act on Sunday, he was shifted from UP's Banda jail to Lucknow for a court hearing on Monday morning. While on the way, his vehicle was stuck on the road. Ansari's son has termed as an untoward. Watch this video for complete details.

Advertisement
Advertisement