scorecardresearch
 
Advertisement

'Mukhtar Ansari अब सीनियर सिटिजन', देखें क्या बोले भाई अफजाल

'Mukhtar Ansari अब सीनियर सिटिजन', देखें क्या बोले भाई अफजाल

पंजाब के रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख़्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम रोपड़ पहुंच चुकी है. मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी पुलिस को मिलने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं. रोपड़ से उसे यूपी के बांदा जेल लाने के लिए यूपी पुलिस का बड़ा जत्था पहुंचा है. इस बीच आजतक से खास बातचीत की मुख्तार के भाई और गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने. इस बातचीत में उन्होंने मुख्तार अंसारी के व्हीलचेयर पर दिखने और एंबुलेंस कांड पर बात की. देखें क्या बोले मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल.

Afzal Ansari, the elder brother of Mukhtar Ansari, in an exclusive interaction with AajTak reacted to ambulance case. Afzal Ansari also talked about Mukhtar Ansari's footage where he was seen sitting on a wheel chair. Watch the video to know what he said.

Advertisement
Advertisement