scorecardresearch
 
Advertisement

Vikas Dubey वाला न हो जाए हाल! Mukhtar Ansari की पत्नी ने SC से लगाई सुरक्षा की गुहार

Vikas Dubey वाला न हो जाए हाल! Mukhtar Ansari की पत्नी ने SC से लगाई सुरक्षा की गुहार

पंजाब के रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख़्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम रोपड़ पहुंच चुकी है. मुख्तार अंसारी की कस्टडी यूपी पुलिस को मिलने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं. रोपड़ से उसे यूपी के बांदा जेल लाने के लिए यूपी पुलिस का बड़ा जत्था पहुंचा है. यूपी के मऊ के बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी की कस्टडी पाने के लिए यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ी थी, लेकिन अब जब मुख्तार यूपी लाया जा रहा है, तो उसका परिवार उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का रोना रो रहा है. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ने आशंका जतायी है कि मुख्तार को फर्जी एनकाउंटर में मारने की साजिश रची जा सकती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mukhtar Ansari has filed a plea in the Supreme Court through his wife fearing the same fate as Vikas Dubey. He has sought protection to be kept alive. Ansari's wife moved the SC seeking security and protection to her husband as he's shifted to Banda jail. Watch the video.

Advertisement
Advertisement