scorecardresearch
 
Advertisement

रोपड़ जेल के आसपास Mukhtar Ansari के गुर्गों ने किराए पर लिए मकान!

रोपड़ जेल के आसपास Mukhtar Ansari के गुर्गों ने किराए पर लिए मकान!

यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से लेकर यूपी पुलिस किसी भी वक्त बांदा के लिए निकल सकती है. आज सुबह यूपी पुलिस की करीब डेढ़ सौ सदस्यों वाली टीम मुख्तार अंसारी की कस्टडी लेने के लिए रोपड़ पहुंची थी. इसमें यूपी पीएसी की एक कंपनी भी शामिल है. सभी जवान आधुनिक हथियारों और बुलेटप्रूफ जैकेट से लैस हैं. इस बीच रोपड़ के एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा कि पंजाब पुलिस की कोई टीम या कमांडो मुख्तार अंसारी के काफिले के साथ नहीं रहेगा. इस पूरे ऑपरेशन को यूपी पुलिस ही लीड करेगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Bahujan Samaj Party (BSP) leader and MLA from Mau Mukhtar Ansari will be back in Uttar Pradesh, where he faces a number of criminal cases. Mukhtar Ansari will be kept in barrack number 15 of Banda jail in Uttar Pradesh. Watch UP Police's plan to bring Mukhtar back.

Advertisement
Advertisement