scorecardresearch
 
Advertisement

Mulayam Singh Death: मुलायम सिंह को चौधरी चरण सिंह क्यों बुलाते थे नन्हा नेपोलियन? जानिए

Mulayam Singh Death: मुलायम सिंह को चौधरी चरण सिंह क्यों बुलाते थे नन्हा नेपोलियन? जानिए

मुलायम सिंह यादव की राजनीति को आप एक वाक्य में समझे तो यही है-कमजोर,गरीबो और शोषितों की मदद करना. मुलायम ने अपने सियासी सफर के दौरान यही उसूल बनाएं रखे, लोहिया से लेकर जेपी की छाप मुलायम में हमेशा नजर आई और तो और किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने तो मुलायम सिंह का नामकरण कहते हुए नन्हा नेपोलियन रख दिया था. मुलायम की सियासी सोच में चरण सिंह की सोशल इंजीनियरिंग की छाप नजर आती हैं, चरण सिंह की सोशल इंजीनियरिंग में जाट,अहिर, गुर्जर और राजपूत शामिल थे.

Advertisement
Advertisement