scorecardresearch
 
Advertisement

बेटे ने गलती की, मोदी जी मुझे भी मंत्री बना दें.. Tabrez की गिरफ्तारी पर बोले Munawwar Rana

बेटे ने गलती की, मोदी जी मुझे भी मंत्री बना दें.. Tabrez की गिरफ्तारी पर बोले Munawwar Rana

मशहूर शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही थीं कि अब उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अपने ऊपर फायरिंग करवाने के संबंध में थाना कोतवाली, रायबरेली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 364/21 से संबंधित वांछित अभियुक्त तबरेज राना को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक तबरेज को लखनऊ वाले घर से गिरफ्तार किया गया है. देखें इस मामले पर क्या बोले मुनव्वर राना.

The son of famous Urdu poet Munawwar Rana was arrested by Rae Bareli police on Wednesday evening for allegedly having staged a shootout against himself in June in order to frame his uncle and cousin. This was purportedly done in relation to a property dispute. Watch what Poet Munawwar Rana said on this matter.

Advertisement
Advertisement